Second Hand Car Insurance Claim Settlement Fact discloses In 0 Second I सेकंड हैंड कार से जुड़ी हुई बातें : अगर कर दी ये गलती तो कभी भी नहीं मिलेगा इन्शुरन्स का क्लेम

Second Hand Car Insurance Claim
General Insurance Claim Process

Introduction about Second Hand Car Insurance Claim.

Second Hand Car खरीदते समय हम उसकी बीमा पॉलिसी भी खरीदते हैं। यदि भविष्य में वाहन संबंधी कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है तो Second Hand Car Insurance Claim Settlement में बहुत परेशानी आ सकती है।

इसी कड़ी में आज हम आपको उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपका बीमा दावा खारिज हो सकता है। आइये इनके बारे में डिटेल्स से जानते हैं।

इन्शुरन्स नाम ट्रांसफर इन केस ऑफ़ सेकंड हैंड कार I Insurance Name Transfer in Case of Second Hand Car

अक्सर जब हम अपना सेकेंड हैंड वाहन किसी दूसरे व्यक्ति को बेचते हैं तो वाहन की आरसी नए मालिक के नाम पर ट्रांसफर हो जाती है। लेकिन गारी का बीमा क्लेम पुराने कस्टमर के नाम पर रहता है।

इन परिस्थितियों में, वह व्यक्ति जिसके नाम पर वाहन है और वह व्यक्ति जिसके नाम पर इसका बीमा किया गया है, दोनों बीमा का दावा नहीं कर सकते हैं। ऐसे में वाहन खरीदते समय बीमा ट्रांसफर कराने का विशेष ध्यान रखें।

यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके वाहन का मोटर क्लेम कैंसिल हो सकता है। ( Often when we sell our second hand vehicle to another person, the RC of the vehicle gets transferred to the name of the new owner.

But the car’s insurance claim remains in the name of the old customer. In these circumstances, both the person in whose name the vehicle is owned and the person in whose name it is insured cannot claim the insurance.

In such a situation, take special care of transferring the insurance while purchasing a vehicle. If you do not do this then the motor claim of your vehicle may get cancelled)

Car Insurance Claim Process

ड्राइविंग लाइसेंस के ना होने पर I In the absence of a driving license

कई बार हम अपनी कार किसी और को चलाने के लिए दे देते हैं। अगर आप अपना वाहन किसी ऐसे व्यक्ति को दे रहे हैं जिसके पास वैध लाइसेंस नहीं है और वाहन से कोई दुर्घटना हो जाती है तो इस स्थिति में आपका द्वारा किआ जाने वाला इन्शुरन्स क्लेम खारिज कर दिया जाता है।

(Many times we give our car to someone else to drive. If you are giving your vehicle to someone who does not have a valid license and the vehicle meets with an accident, then in this situation your insurance claim is rejected.)

व्यावसायिक प्रयोजनों के लिए निजी कार का उपयोग करने पर I On using private car for business purposes

यदि आप अपनी निजी कार का उपयोग व्यावसायिक यानि की कमर्शियल उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं, तो आपका बीमा खारिज कर दिया जाएगा। ऐसे में आप अपना बीमा क्लेम नहीं कर पाएंगे और नियम नयी गाड़ियों पर भी लागु होता है।

(If you are using your personal car for commercial purposes, your insurance will be rejected. In such a situation, you will not be able to claim your insurance and the rule also applies to new vehicles.)

नशे में गाड़ी चलाना I Drunk Driving

यदि आप शराब पीकर वाहन चला रहे हैं और दुर्भाग्यवश कोई घटना घटित हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आपका कार इन्शुरन्स क्लेम कैंसिल कर दिया जाएगा।

नशे की हालत में कभी भी वाहन नहीं चलाना चाहिए। यह न सिर्फ आपके लिए खतरनाक है, बल्कि दूसरों को भी खतरे में डाल सकता है।

(If you are driving under the influence of alcohol and unfortunately some incident happens, then in such a situation your car insurance claim will be cancelled.

One should never drive while intoxicated. This is not only dangerous for you, but can also put others in danger.)